छात्रों को कोरोना से बचाव हेतु आॅनलाइन जागरूक कर रहा एमिटी विश्वविद्यालय
आॅनलाइन योगा कक्षाओं सहित मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन
आज विश्व के लगभग सभी देश कोरोना नामक वायरस से ग्रस्त है और लाॅकडाउन और जागरूकता एक मात्र समाधान है जिसने आवागमन, बाजार, अर्थव्यवस्था आदि पर रोक लगा दी है। विद्यालय एंव विश्वविद्यालय में कक्षाये स्थगित है किंतु एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से आॅनलाइन छात्रों एंव शिक्षकों को जोड़ा गया है। एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा (प्रो) बलविंदर शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रारंभिक दिनों में आयोजित की गई आॅनलाइन कक्षाओं का यह सत्र समाप्त हो गया है और परिक्षाओं को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है। घर बैठे छात्रों हेतु विभिन्न व्यवसायिक योगा प्रशिक्षकों द्वारा आॅनलाइन योगा कक्षाओं, चर्चा सत्रों, मनोरंजन कार्यक्रमों आदि का आयोजन किया जा रहा है जिससे उनके शारिरीक एंव अध्यात्मिक स्वास्थय विकास द्वारा संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होगा। हमारे एमिटी विश्वविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चाौहान का विश्वास है कि कोरोना से बचाव के प्रति चल रही इस जंग में समाज के हर वर्ग का सहयोग अनिवार्य एंव अपेक्षित है इसलिए हम एमिटी की आॅनलाइन जागरूकता मुहिम से कोरोना को मात देने में लगे है।
डा शुक्ला ने कहा कि एमिटी केवल छात्रों को शिक्षा ही प्रदान नही करता है बल्कि विश्वविद्यालय समाजिक जवाबदारी के अंर्तगत कोरोना से बचाव के प्रति एक आॅनलाइन जागरूकता मुहिम भी चलाया गया है जिसके तहत छात्रों, उनके अभिभावकों, शिक्षकों, पूर्व छात्रों, विश्वविद्यालय से जुड़े कोरपोरेट व्यवसायिकों को सलाह सहित निवेदन प़़त्र, प्रेरणादायक पत्र आदि भेजा जा रहा है जिससे वे घर पर रहकर एंव सावधानियों को अपना कर कोरोना से बचें रहे और इसके अतिरिक्त सोशियल मीडिया जैसे व्हाटसअप, फेसबुक, टिविट्र आदि के माध्यम से कोरोना से बचाव के संदेश का प्रसारण किया जा रहा है छात्रों को भी अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
उन्होनें बताया की हम छात्रों कों अपने शिक्षक मागदर्शकों से जोड़े रखने हेतु मेंटरमेंटी कार्यक्रम सहित छात्रों हेतु आॅनलाइन कांउसलिंग, आॅनलाइन योगा सहित वर्चुअल गेम रूम का निर्माण किया जा रहा है जहंा छात्र सामजिक बातचीत में हिस्सा ले सके और आॅनलाइन विक्ज आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकें। उपरोक्त सभी गतिविधियों का संचालन छात्रों को स्वंय का ध्यान रखते हुए औरों को सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करें।